🔳 मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज पट्टे की अनुमति न देने की मांग
🔳 खदान से प्रस्तावित बैराज क्षेत्र को नुकसान का जताया अंदेशा
🔳 बैराज से जिला मुख्यालय व दो ब्लॉकों के गांवों को मिलना है पेयजल
🔳 खनन पट्टे की स्वीकृति पर उग्र आंदोलन का ऐलान
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के बढेरी क्षेत्र में उपखनिज पट्टों की सुगबुगाहट से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। क्षेत्र में प्रस्तावित बैराज के आसपास कोई भी उपखनिज स्वीकृत करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज बढेरी क्षेत्र में उपखनिज पट्टे स्वीकृत न करने की मांग की है।
बढेरी क्षेत्र में कोसी नदी क्षेत्र में पौन लागनिया तोक पर उपखनिज पट्टों की सुगबुगाहट से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज क्षेत्र में उपखनिज पट्टों की स्वीकृति न देने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की बढेरी स्थित कोसी नदी में बैराज निर्माण प्रस्तावित है। बैराज से नैनीताल जिला मुख्यालय समेत बेतालघाट व ताड़ीखेत ब्लॉक के तमाम गांवों में पेयजल की आपूर्ति होनी है। कई सर्वे पूरे होने के बाद बजट की स्वीकृति को सरकार से अनुमति का इंतजार है। ऐसे में उपखनिज पट्टों की स्वीकृति से बैराज निर्माण का भविष्य अधर में लटक सकता है। वहीं खदान होने से नुकसान की भी आंशका है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन सिंह ने बड़ेरी क्षेत्र में किसी को भी खनन पट्टों की स्वीकृति न देने की मांग की है। चेतावनी दी है की यदि प्रस्तावित बैराज क्षेत्र के आसपास भी खनन की अनुमति दी गई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।