= खैरना से भुजान तक सुरक्षात्मक कार्य खस्ताहाल
= पहाड़ी से गिर रहे पत्थर बढ़ा रहे चिंता
= लोगों ने उठाई सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग
(((सुनील मेहरा/विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान से खैरना तक सुरक्षात्मक कार्यों के बदहाल होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। रात्रि के वक्त जोखिम दोगुना हो जा रहा है। लोगों ने तत्काल सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग उठाई है।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान से खैरना तक करीब दो किलोमीटर दायरे में खतरा दोगुना बढ़ चुका है। बारिश में हालात और बिगड़ जाते हैं। कनवाडी़ की पहाड़ी से गिरते पत्थर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं वहीं सुरक्षात्मक कार्य ना होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्रवासी कई बार ठोस सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल जिला संगठन मंत्री मदन सुयाल, पूरन लाल साह, महिपाल बिष्ट, गजेंद्र नेगी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट आदि लोगों ने दो किलोमीटर दायरे में ठोस सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो सिर्फ संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।