tikhinazar

= लोगों को किया गया जागरूक
= पुलिस टीम भी विशेष अभियान में जुटी,बांटे मास्क

(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में लगे आरटीपीसीआर शिविर में पर्वतीय क्षेत्र को आवाजाही कर रहे यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने जुटाए जा रहे हैं। पुलिस टीम बिना जांच के किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दे रही।
भुजान क्षेत्र में लगे आरटीपीसीआर शिविर में निगरानी बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम डा. कार्तिक रैना के नेतृत्व में आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने लेने में जुटी हुई है। रोजाना करीब सौ से ज्यादा लोगों की जांच कर स्वैब के नमूने लिए जा रहे हैं। लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जागरूक भी किया जा रहा है। बॉर्डर पर पुलिस टीम भी मुस्तैदी से विशेष चेकिंग अभियान में जुटी हुई है। बिना आरटीपीसीआर जांच के किसी को भी आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पुलिस टीम लोगों को मास्क वितरित करने में भी जुटी हुई है।