🔳 धनियाकोट गांव में हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
🔳 कई अहम बिंदुओं पर भी हुई विस्तार से चर्चा
🔳 कमेटी के शेष बजट के सदुपयोग का लिया गया निर्णय
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव में हुई रामलीला कमेटी बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। समिति की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से तय हुआ की समिति शेष बजट का सदुपयोग कर ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा।
धनियाकोट गांव में हुई बैठक में रामलीला कमेटी पुरानी कार्यकारिणी भंग कर दी गई। बैठक के दौरान पुराने प्रस्ताव की पुष्टि की गई जबकि कई अहम प्रस्ताव पास किए गए। सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन कर उत्तम सिंह जलाल को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई जबकि आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा को सचिव की कमान सौंपी गई। तय हुआ की समिति में शेष पच्चीस हजार रुपये की धनराशि निकाल उसका सदुपयोग किया जाएगा। नवनियुक्त अध्यक्ष व सचिव ने एकजुट होकर समिति की मजबूती को कार्य करने की बात कही। इस दौरान गोधन सिंह, शंकर सिंह, देव राम, नारायण सिंह, हर्ष सिंह,अनूप सिंह, पूरन सिंह, जीवन सिंह, भुवन सिंह, गुसाई राम, नीरज सिंह, गौरव सिंह, दिलीप सिंह, विपिन जोशी आदि मौजूद रहे।