tikhinazar

= बहुउद्देश्यीय शिविर में विभागीय अधिकारियों के ना पहुंचने पर ग्रामीण मायूस
= क्षेत्र पंचायत सदस्य ने सीएम को भेजा पत्र
= दोबारा शिविर लगाए जाने की उठाई मांग

((( हरीश कुमार/पंकज नेगी/राजू लटवाल की रिपोर्ट)))

प्रदेश सरकार गांवों में बहुउद्देश्यीय शिविर लगा ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी सरकार के दावों पर पलीता लगा रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने प्रदेश के सीएम को पत्र भेज शिविर में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर रोष जताया। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने गांव में दोबारा शिविर लगाए जाने की मांग उठाई है।
प्रदेश सरकार ने गांवों में शिविर लगा लोगों की समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए हैं पर विभागीय अधिकारी दावों की हवा निकाल दे रहे हैं। बेतालघाट तथा कोटाबाग ब्लॉक के मध्य में स्थित को ओखलढूंगा गांव में बहुउद्देश्यीय शिविर में अधिकारियों के ना पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण ही नहीं हो सका। प्रदेश के सीएम को पत्र भेज क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन सिंह ने कहा है कि बीते दिनों बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया जाना था मगर शिविर में विकासखंड के ग्राम पंचायत विकास व बाल विकास के ही कर्मचारी पहुंचे अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद ही नहीं रहे जबकि शिविर की मॉनिटरिंग सीएम के द्वारा होनी है। अधिकारियों के शिविर में ना पहुंचना चिंतनीय है। स्पष्ट किया है कि सीएम के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। विद्युत विभाग, समाज कल्याण, राजस्व विभाग, मतस्य, श्रम, उद्यान सहित कई अन्य विभाग ग्राम पंचायत ओखलढूंगा लगे शिविर में नहीं पहुंचे जिससे गांव से समस्याओं के समाधान को शिविर में पहुंचे लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन सिंह ने दोबारा बहुउद्देश्यीय शिविर लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।