tikhinazar

= तमाम गांवों में गोभी की फसल हुई चौपट
= जिला उद्यान अधिकारी ने सर्वे के दिए निर्देश
= मुआवजे के लिए सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट

(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/दलिप सिंह नेगी की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे गांवों में गोभी की बर्बाद फसल को अब उद्यान विभाग सर्वे कराएगा। सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। उम्मीद है कि किसानों को बर्बाद फसल का मुआवजा मिल सके।
कोरोना संकट से ही नुकसान झेल रहे किसानों की किस्मत साथ ही नहीं दे रही। रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे पातली, बजोल, बजीना, टूनाकोट, पोखरी,बोहरागांव, मंडलकोट, बगवान आदि तमाम गांवों में किसानों की गोभी की फसल में कीड़ा लग गया। किसानों ने खेतों में हाड़तोड़ मेहनत की पर ठीक समय पर कीड़ा लगने से गोभी की उपज बर्बाद हो गई। यही नही बड़ी मंडियों को भेजी गई फसल भी वापस गांव को आ गई। जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। बैंकों से ऋण लेकर किस खेती बाड़ी करने वाले किसानों की कमर ही टूट गई। लोगों ने मुआवजे की पुरजोर मांग उठाई। अब उद्यान विभाग बर्बाद फसल का सर्वे कराएगा। किसानों को मुआवजा दिए जाने के लिए रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

गोभी में कीड़ा लगने से किसानों को नुकसान हुआ है। सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजे के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

  • टीएन पांडे, जिला उद्यान अधिकारी।