🔳 रामगढ़ ब्लॉक के प्यूडा में हुई बैठक में हुआ मंथन
🔳 प्रत्येक बूथ में पचास प्राथमिक सदस्यों को जोड़ने का लिया गया संकल्प
🔳 तीन महिला सदस्यों को अनिवार्य रुप से जोड़ने के निर्देश
🔳 केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंचाने का आह्वान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती को बूथ समितियों के गठन की कवायद तेज कर दी है। शक्ति केंद्र प्यूडा बूथ समिति का गठन कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की गई। किसान मोर्चे के नीरज बिष्ट ने कार्यकर्ताओं को कई अहम जानकारियां दी। संगठन की मजबूती को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
शुक्रवार को प्यूडा़ शक्ति केंद्र में बूथ समितियों के गठन को कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। किसान मोर्चा के जिला मंत्री नीरज बिष्ट की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर पचास प्राथमिक सदस्यों को पार्टी से जोड़ने को मजबूती से कार्य करने का आह्वान किया गया। नीरज बिष्ट ने प्राथमिक सदस्यों में तीन महिला सदस्यों को अनिवार्य रुप से पार्टी की सदस्यता दिलाने जाने का आह्वान किया। कहा की केंद्र व राज्य सरकार गांवों के विकास को संकल्पबद्ध है। योजनाओं को गांव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाकर कार्यकता लोगों को लाभान्वित करने का कार्य करें ताकि सरकार के संकल्प को पूरा किया जा सके। वक्ताओं ने सरकार से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान आनंद सिंह नेगी, हरेंद्र सिंह नेगी, राकेश राणा, हेमवती नंदन शर्मा, आंनद सिंह, रोहित शर्मा, सुनील शर्मा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।