🔳 भाजपा मंडल महामंत्री ने विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर जताया रोष
🔳 मुनाफे के फेर में सरकारी बजट से गुणवत्ताविहीन कार्य पर जताई नाराजगी
🔳 जनहित से खिलवाड़ किए जाने का लगाया आरोप
🔳 लोनिवि के सहायक अभियंता ने भी कार्य को ठहराया गलत
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
महत्वपूर्ण भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर चालीस लाख रुपये से भी अधिक के सरकारी बजट से किए जा रहे प्री मिक्स क्रांक्रिट (पीसी) के कार्य पर भाजपा मंडल महामंत्री ने सवाल खड़े कर गुणवत्ताविहीन कार्य पर रोक लगाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की सरकारी बजट से गुणवत्ताविहीन कार्य कर जनहित से खिलवाड़ किया जा रहा है। लोनिवि के सहायक अभियंता ने भी कार्य को गलत ठहराया है। साफ कहा की ग़लत कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदेश सरकार ग्रामीण सड़कों को गड्ढे मुक्त करने को लाखों रुपये का बजट उपलब्ध करा रही है पर धरातल में मुनाफे के फेर में गुणवत्ताविहीन कार्य से सरकारी बजट ठिकाने लगाया जा रहा है। ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग इसका जीता जागता उदाहरण बन चुका है। सरकार ने मोटर मार्ग को गड्डे मुक्त करने को चालीस लाख रुपये का बजट उपलब्ध कराया है। भुजान क्षेत्र में गुणवत्ताविहीन कार्य किए जाने पर भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा ने मोर्चा खोल दिया है। आरोप लगाया है की सरकारी बजट से घटिया कार्य कर मानक के उलट बड़े बड़े पत्थर डाल कार्य किया जा रहा है जिसमें भविष्य में लाखों रुपये के बजट से किए जा रहे कार्य के दम तोड़ जाने का अंदेशा है।
मंडल महामंत्री ने विभागीय अधिकारियों पर घटिया कार्य करा जनहित से खिलवाड़ किए जाने का आरोप भी लगाया है। पूरे कार्य की जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप खनायत ने भी विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर रोष जताया है। लोनिवि के सहायक अभियंता किशोर कुमार ने भी बड़े पत्थरों का इस्तेमाल कर किए जा रहे कार्य को गलत ठहराया है। मामले में कार्रवाई का दावा किया है।