= जिलाधिकारी को पत्र भेज कहा नहीं की जाएगी उपेक्षा बर्दाश्त
= बढेरी क्षेत्र में दो स्टोन क्रेशर खुलने की सुगबुगाहट पर आक्रोशित हैं गांव के वाशिंदे
(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/दलिप सिंह नेगी की रिपोर्ट)))
शहीद बलवंत सिंह बर्धो मोटर मार्ग पर बढेरी क्षेत्र में दो स्टोन क्रेशर खोले जाने की सुगबुगाहट पर एक बार फिर ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेज मामले में रोक लगाए जाने की मांग उठाई है। दो टूक कहा है कि यदि ग्रामीणों के हितों से खिलवाड़ हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक के बढेरी क्षेत्र में दो स्टोन क्रेशर खोले जाने की चर्चा पर ग्रामीणों का पारा चढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेज कहा है कि जिन स्थानों पर स्टोन क्रेशर लगाए जाने की चर्चा है वहां ग्रामीणों की उपजाऊ भूमि है। खेतीबाड़ी है तथा सिंचाई योजना भी है।समीप ही आबादी, मंदिर व उपरी क्षेत्र में दो स्कूल भी है जिससे भविष्य में हालात बिगड़ सकते हैं। बताया कि जनहित याचिका भी दायर की गई है। बावजूद कुछ लोग ग्रामीणों को प्रलोभन व दबाव बनाकर स्टोन क्रेशर खुलवाना चाहते हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है यदि ग्रामीणों के हितों से खिलवाड़ किया गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू होगा। आसपास के गांवों के लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा। ग्रामीणों ने उपनिदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई हल्द्वानी को भी पत्र भेजा है। ज्ञापन में ग्राम प्रधान धारी दीप चंद्र, सरपंच धारी खुशाल सिंह, दीवान सिंह, चंदन सिंह, बची सिंह, मान सिंह, विमला देवी, दुर्गा देवी, भोपाल राम, बालम सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।