🔳 उपखनिज व राजस्व चोरी रोकने को स्थापित किया गया है चेकपोस्ट
🔳 भूतल एवं खनिकर्म निदेशालय व निजी कंपनी के बीच हुआ है अनुबंध
🔳 लंबा समय बीतने के बावजूद धर्मकांटा तक नहीं किया गया है स्थापित
🔳 आखिर कैसे वाहनों में लदे उपखनिज की हो रही जांच सवाल हो रहे खड़े
🔳 तहसीलदार बोले – करवाई जाएगी जांच, नियमों के उल्लघंन पर होगी कार्रवाई
🔳 निदेशक खनन बोले – फिता लगाकर की जा रही उपखनिज की पैमाइश
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट क्षेत्र में उपखनिज तस्करी पर अंकुश लगाने तथा राजस्व चोरी रोकने को स्थापित किए गए गए चेकपोस्ट पर लंबा समय बीतने के बावजूद धर्मकांटा स्थापित न होने से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नियमों के पालन व सरकार को लगाई जा रही राजस्व की चपत को रोकने को स्थापित चैकपोस्ट पर ही नियमों की बली दिए जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी है। तहसीलदार बेतालघाट भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार मामले की जांच करवाई जाएगी। हिलाहवाली पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
भूतल एवं खनिकर्म निदेशालय व एक निजी कंपनी के मध्य विभिन्न बिंदुओं पर अनुबंध हुआ है। अनुबंध के तहत कंपनी को नैनीताल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दस आंतरिक चैक पोस्ट स्थापित कर उपखनिज से लदे वाहनों का भार तथा रायल्टी की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। कंपनी को जुर्माना लगाने का अधिकार भी सौंपा गया है। बेतालघाट से अमेल गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर स्थापित किए गए चैक पोस्ट पर ही नियमों के उलट आधी अधूरी तैयारी के साथ चैकिंग की जा रही है। वाहनों में लदे उपखनिज के तौल के लिए तौल कांटा तक स्थापित नहीं किया गया है आधी अधूरी तैयारी के साथ चैकिंग शुरु होने से लोगों ने तमाम सवाल खड़े कर दिए है। आरोप लगाया है की नियमों का पालन करने व राजस्व की चोरी रोकने को स्थापित किए गए चैक पोस्ट में ही नियमों की बली दी जा रही है। कोसी घाटी क्षेत्र से रोजाना सैकड़ों वाहन उपखनिज लेकर आवाजाही करते हैं ऐसे में चैक पोस्ट पर वाहनों को रोका भी जाता है पर बगैर तौल के उपखनिज से लदे वाहनों की जांच कैसे की जाती है यह बड़ा सवाल है। साथ ही वाहन में लदे उपखनिज की रॉयल्टी से पुष्टी भी संदेह के घेरे में है। लंबा समय बीतने के बावजूद आज तक बगैर धर्मकांटा लगाए चैक पोस्ट में तैनात निजी कंपनी के कर्मचारी वाहनों की चैकिंग कर महज रॉयल्टी देख वाहनों को आगे बड़ा दे रहे हैं जबकि वाहनों में लदे उपखनिज की अनदेखी कर दी जा रही है। तहसीलदार बेतालघाट भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार मामले की जांच करवाई जाएगी। नियमों का उल्लघंन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनियमितता पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। खनन विभाग के निदेशक राजपाल लेघा के अनुसार रॉयल्टी चैक करने के साथ ही फिता लगाकर उपखनिज की पैमाइश की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *