🔳 धारी गांव के किसानों ने अधिशासी अभियंता को भेजा ज्ञापन
🔳 धारी माईनर योजना से पानी न मिलने पर जताई नाराजगी
🔳 लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध न लेने का लगाया आरोप
🔳 जल्द सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध न कराने पर आंदोलन की चेतावनी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव के किसानों ने खेतों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध न होने से रबी की फसल पर संकट गहराने से चिंता व्यक्त की है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेज जल्द धारी माईनर योजना से सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई आंदोलन तेज किया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में सिंचाई संकट गहराने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई है। पिछले चार वर्ष पूर्व आपदा से ध्वस्त सिंचाई नहरों की मरम्मत को सरकार से बजट मिलने के बावजूद आज तक नहरों को दुरुस्त न किए जाने से गांवों में खेत बंजर हो चुके हैं। रबी की फसल पर संकट गहराने से अनाज व सब्जी उत्पादक धारी गांव के किसानों का सब्र जवाब देने लगा है। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेज धारी माईनर योजना से पानी न मिलने पर रोष व्यक्त किया है। आरोप लगाया है की कई बार नहर से पानी उपलब्ध कराए जाने को आवाज उठाए जाने के बावजूद अनदेखी की जा रही है। अधिकारियों की सुध न लिए जाने से खेतीबाड़ी चौपट होने के कगार पर पहुंच गई है। किसानों ने दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द पानी की आपूर्ति शुरु नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। ज्ञापन में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन सिंह, कुंदन सिंह, खुशाल सिंह, हीरा सिंह, लाल सिंह, हीरा सिंह, मदन मोहन सिंह, कमल सिंह, दान सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।