🔳 नगद धनराशि के साथ ही पर्स में थे आवश्यक कागजात
🔳 बोर्डर से छुट्टी पर घर लौट रहे जवान का गिर गया था पर्स
🔳 एसडीआरएफ टीम को हाईवे किनारे मिला, तो साधा जवान से संपर्क
🔳 छड़ा स्थित कैंप में बुलाकर जवान को सुरक्षित सौंपा गया पर्स
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
एसडीआरएफ छड़ा ईकाई की टीम ने ईमानदारी की मिशाल पेश कर बीएसएफ के जवान को उसका खोया पर्स सुरक्षित सौंप दिया। पर्स में सात हजार रुपये की धनराशि के साथ आवश्यक कागजात थे। पर्स सुरक्षित मिलने पर बीएसएफ के जवान ने एसडीएम ईकाई का आभार व्यक्त किया।
जम्मू कश्मीर में तैनात अल्मोड़ा निवासी बीएसएफ जवान जितेन्द्र कुमार बीते रोज छुट्टी पर गांव की ओर रवाना हुआ। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर छड़ा बाजार के नजदीक वह वाहन से उतरा तथा खाना खाने के बाद बस में सवार होकर अल्मोड़ा की ओर रवाना हो गया। जल्दबाजी में जवान का पर्स हाईवे किनारे गिर गया। बुधवार को रोजाना की तरह सुबह घुमने निकली एसडीआरएफ ईकाई की टीम को हाईवे किनारे गिरा मिल गया। पर्स में 7290 रुपये तथा आवश्यक कागजात थे। टीम ने बीएसएफ जवान के बारे में जानकारी जुटाई उससे संपर्क साधा तथा कैंप में बुलवा लिया। दोपहर में छड़ा स्थित एसडीआरएफ के कार्यालय में टीम प्रभारी एसआई संतोष परिहार ने बीएसएफ जवान को सुरक्षित उसका पर्स सौंप दिया। पर्स के सुरक्षित मिल जाने पर बीएसएफ जवान ने एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एएसआई रवि रावत, प्रेम सिंह, गणेश मेहरा, जगमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।