🔳 साइबर अपराधियों ने आजमाया ठगी का नया पैंतरा
🔳 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फोन कर लें रहे जानकारी
🔳 हरकत में आए विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश
🔳 सीडीपीओ बेतालघाट ने सभी 131 केंद्रों को किया अलर्ट
🔳 लाभार्थियों से संबंधित कोई भी जानकारी शेयर न करने के दिए निर्देश
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

साइबर अपराधियों ने अब बाल विकास विभाग को निशाने में लेना शुरु कर दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फोन कर लाभार्थियों से संबंधित जानकारी जुटाई जाने लगी है। साइबर अपराधियों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर रुख करने से विभागीय कर्मचारी भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। सीडीपीओ बेतालघाट अनिता सक्सेना के अनुसार उच्चाधिकारियों से आवश्यक दिशा निर्देश मिलने के बाद सभी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं को लाभार्थी से संबंधित कोई भी सूचना किसी को भी उपलब्ध न कराने को निर्देशित कर दिया गया है।
आमजन को फोन कर नए नए तरीके से बेवकूफ बनाकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों ने अब सरकारी विभागों को भी निशाने में लेना शुरु कर दिया है। इसी के तहत साइबर अपराधी बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल पर संपर्क साध लाभार्थियों से संबंधित डाटा मांग रहे हैं। बकायदा फोन करने वाला नंबर ट्रू कॉलर पर पोषण ट्रैकर कॉलर रहा है। पोषण ट्रैकर के नाम से आ रहे फोन से कार्यकता भी सख्ते में आ जा रहे हैं। लगातार फोन आने से अब विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सतर्क कर दिया गया है। सीडीपीओ अनिता सक्सेना के अनुसार उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद अब सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा गया है। किसी को भी लाभार्थियों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीपीओ के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जानकारी जुटाने के बाद साइबर अपराधी लाभार्थियों से ठगी कर सकते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही लाभार्थियों को भी जागरुक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *