🔳 धार्मिक अनुष्ठान से माहौल हुआ भक्तिमय
🔳 गांवों की सुख, शांति व समृद्धि को हुई विशेष प्रार्थना
🔳 हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगा भंडारा
🔳 आसपास के गांवों से उमड़ा आस्था का सैलाब
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

समीपवर्ती तिपोला गांव में स्थित मां जियारानी मंदिर में विधि विधान से हुए धार्मिक अनुष्ठान से माहौल भक्तिमय हो उठा । क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना हुई। दोपहर बाद हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। आसपास के गांव से पहुंचे सैकड़ो भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
ताड़ीखेत ब्लॉक के तिपोला गांव स्थित मां जियारानी मंदिर में धर्माचार्यों ने विधि विधान से यजमानों से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मां जियारानी के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा। देर शाम तक भजन कीर्तनों का दौर जारी रहा। दोपहर बाद हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की गई। आसपास के सुखोली, टूनाकोट, सालीखेत, शिलगी, विशालकोट समेत आसपास के तमाम गांवों से पहुंचे सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।