🔳 महज छह महीने पहले अग्नि को साक्षी मानकर लिए थे सात फेरे
🔳 पति फंदे में लटका मिला जबकि पत्नी फर्श पर पड़ी मिली
🔳 घटना से सनसनी हर कोई स्तब्ध
🔳 सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
🔳 परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, मृतका के परिजन भी हुए गांव की ओर रवाना
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]]

खुशालकोट गांव में पति पत्नी के आत्मघाती कदम उठाए जाने से हड़कंप मच गया है। जिस दंपति ने कुछ महिने पहले ही अग्नि को साक्षी मानकर जीवनभर साथ निभाने को सात फेरे लिए मंगलवार को दोनों एक साथ दुनिया से विदा हो गए। नवदंपति के आत्मघाती कदम से हर कोई सख्ते में आ गया है तो वहीं स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दोनों के शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के खुशालकोट गांव में पति पत्नी के जान दे देने से सनसनी फ़ैल गई। गांव के कमल नेगी (31) पुत्र इंदर सिंह नेगी का विवाह बीते मई के महीने बेतालघाट ब्लॉक के सिमलखा गांव निवासी सरिता (23 वर्ष) के साथ हुआ। विवाह के बाद कमल बेंगलुरु लौट गया। दीपावली में वह परिवार के साथ पर्व मनाने घर लौटा। बीते दिनों पिता इंदर सिंह बड़े बेटे से मिलने रवाना हुए। मंगलवार को घर पर कमल उसकी पत्नी सरिता व मां देवकी थी। दोपहर में मां के बेटे व बहू को आवाज देने के बाद जब कोई नहीं बोला तो वह कमरे की ओर पहुंची। बेटे कमल को फंदे से झूलता देख उसकी चीखें सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बहू सरिता जमीन में अचेत अवस्था में पड़ी थी। दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पति पत्नी के आत्मघाती कदम उठाए जाने से हर कोई स्तब्ध है। बार बार सवाल उठ रहे हैं की ऐसा क्या हुआ की दोनों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *