= बड़ी बड़ी झाड़ियां उगने से हो रही आवाजाही में दिक्कत
= विभागीय अधिकारी नहीं ले रहे सुध
= ग्रामीणों ने उठाई तत्काल सुधार की मांग

(((सुनील मेहरा/दलिप सिंह नेगी/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले रिची भुजान मोटर मार्ग पर बड़ी बड़ी झाड़ियां उगने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। रात के वक्त जोखिम दोगुना हो जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने मोटर मार्ग पर झाड़ी कटान किए जाने की मांग उठाई है ताकि दुर्घटना का खतरा टाला जा सके।
रिची भुजान मोटर मार्केट से टूनाकोट, मंडलकोट, बगवान, कालाखेत, हल्द्वीयानी, लछीना, मनारी समेत तमाम गांवों के लोग आवाजाही करते हैं पर विभागीय अधिकारी मोटर मार्ग की सुध लेने को तैयार नहीं है। विभागीय अनदेखी के कारण मोटर मार्ग पर जगह-जगह गाजर घास का कब्जा हो चुका है बड़ी बड़ी झाड़ियां होने से तीखे मोड़ पर सामने से आ रहे वाहन दिखाई ही नहीं देते। कई बाइक सवार बड़े वाहनों से टकराकर चोटिल भी हो चुके हैं। बावजूद संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय अमित मेहरा, आनंद जीना, पवन जीना, पान सिंह मेहरा, हरीश जोशी आदि तमाम ग्रामीणों ने मोटर मार्ग पर झाड़ी कटान का कार्य करवाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि अनदेखी की गई तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।