🔳 कलाकारों ने शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध
🔳 रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में रामलीला मंचन की धूम
🔳 मंचन का लुफ्त उठाने आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों दर्शक
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में रामलीला महोत्सव की धूम मची है। कलाकार दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों को भावविभोर कर दे रहे हैं। आसपास के गांवों से पहुंच रहे लोग भी कलाकारों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। हास्य कलाकार भी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को लोटपोट कर रहे हैं।
सिरसा गांव में रामलीला मंचन का लुफ्त उठाने रोजाना सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। ताड़का वध के शानदार मंचन की प्रस्तुति दे कलाकारों ने समा बांधा। विश्वामित्र के पात्र पंकज सिंह जीना, राम के पात्र प्रियांशु, लक्ष्मण निक्कू, ताड़का के पात्र जितेन्द्र ने शानदार अभिनय किया। नैनीपुल, क्वारब, खीनापानी, सुयालखेत, सुयालबाडी समेत आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों दर्शक कड़ाके की ठंड में भी रामलीला मैदान में डटे रहे। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से वाहवाही लूटी। रामलीला कमेटी सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।