🔳 कक्षा छह, सात व आठ के चालीस विद्यार्थियों को किया गया वितरित
🔳 पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में हुआ कार्यक्रम
🔳 अभिभावकों को दी गई विद्यालय से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में हुए कार्यक्रम में चालीस नौनिहालों को स्कूली बैग व जूते वितरित किए गए। बैग व जूते मिलने पर नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों को विद्यालय से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत व शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष नवीन चंद्र जोशी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी साझा की। कहा की विद्यालय को पीएम श्री अटल उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा देकर सरकार ने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष ने एकजुट होकर विद्यालय के हित में कार्य करने का आह्वान किया। कक्षा छह सात व आठ में अध्ययनरत चालीस नौनिहालों को निशुल्क जूते व स्कूल बैग वितरित किए गए। स्कूली बैग व जूते पाकर नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। विद्यार्थियों ने जनकवि गिरीश चंद्र तिवारी गिर्दा की रचित उत्तराखंड मेरो मातृभूमि……. की शानदार प्रस्तुति से समां बांधा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।