🔳 दुकान में व्यापारी के न होने का फायदा उठाकर सामान लेकर हुई फरार
🔳 सीसीटीवी में कैद हुई महिला की पूरी हरकत
🔳 व्यापारी ने पुलिस हेल्पलाइन में दर्ज कराई शिकायत
🔳 हरकत में आई खैरना पुलिस पड़ताल में जुटी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना स्थित रेडिमेड गारमेंट की दुकान में व्यापारी के न होने का फायदा उठाकर महिला दुकान से सामान लेकर फरार हो गई। महिला की हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने पुलिस हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा मामले के खुलासे की मांग उठाई है। मंहगी गाड़ी से पहुंची महिला के दुकान से सामान लेकर जाने का मामला बाजार क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में पुष्कर पनौरा की रेडिमेड गारमेंट की दुकान है। सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे के आसपास पुष्कर किसी कार्य से दुकान से घर की ओर रवाना हुए। कुछ समय बाद वापस दुकान पहुंचे पुष्कर को कांउटर में रखे सामान के बिखरे होने पर शक हुआ। व्यापारी ने सीसीटीवी फुटेज चैक की तो वह सख्ते में आ गए। सीसीटीवी फुटेज में महंगी गाड़ी से उतरकर दुकान में जाती एक महिला दिखी। यहीं नहीं महिला ने आसपास किसी को न पाकर काउंटर पर रखा लेडिज सूट उठाकर हाथ में लेकर बाहर की ओर दौड़ लगा दी। महिला हाईवे पर एक वाहन की चपेट में आने से भी बाल बाल बची। कुछ ही देर में वह काले रंग की मंहगी गाड़ी में बैठकर रवाना होती दिखी। व्यापारी ने तत्काल पुलिस हेल्पलाइन में मामले की शिकायत दर्ज करा महिला को पकड़ने की मांग की है। सूचना पर चौकी पुलिस की टीम भी हरकत में आ गई है। महंगी गाड़ी से पहुंची महिला के दुकान से सामान लेकर जाने की घटना से हर कोई सख्ते में है।