पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रोका
एक-एक कर सभी के लिए गए स्वैब के नमूने
संक्रमण की रोकथाम को बॉर्डर पर बढ़ाई गई निगरानी
गरमपानी : अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में बिना जांच के पहुंचे पचास लोगों का आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने जुटाए गए। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम बिना जांच के किसी को भी आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दे रही है।
नैनीताल तथा अल्मोड़ा जनपद के बॉर्डर पर भुजान क्षेत्र में मंगलवार को तराई से पहाड़ जा रहे करीब पचास लोग बिना आरटीपीसीआर जांच के पहुंचे। पुलिस टीम ने जांच के प्रपत्र मांगे पर अलग-अलग वाहनों से आए लोग जांच के प्रपत्र नहीं दिखा सके। सभी लोगों का एक एक कर रजिस्ट्रेशन कर आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने लिए गए। डा. अदिति कटियार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी के स्वैब के नमूने जुटाए साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जागरुक भी किया। पुलिस टीम भी बॉर्डर पर मुस्तैदी से डटी हुई है। पहाड़ को आवाजाही कर रहे वाहनो की बॉर्डर पर कड़ी निगरानी के बाद भी आगे बढ़ने की अनुमति दी जा रही है। इस दौरान एसआई निखिलेश बिष्ट, कमलेश नैनवाल, चेतन जोशी, भुवन चंद, कैलाश चंद्र, दया देवी, प्रेमा देवी आदि मौजूद रहे।