🔳 स्थानीय व्यक्ति ने नलकूप खंड रामनगर के एई को भेजा ज्ञापन
🔳 गेट वॉल पर महिला का एकाधिकार होने पर जताई नाराजगी
🔳 लाईन में दूसरी जगह गेट वॉल लगाए जाने की उठाई मांग
🔳 मणिया तोक व लोहारी द्वितीय के किसानों को समुचित पानी उपलब्ध कराने पर दिया जोर
[[[[[[[ टीम तीखी नजर कि रिपोर्ट ]]]]]]

कोसी नदी पर स्थित लोहाली पंपिंग योजना के गेट वॉल को दूसरी स्थान शिफ्ट किए जाने की मांग उठी है। स्थानीय व्यक्ति ने ग्राम प्रधान के माध्यम से नलकूप खंड रामनगर के सहायक अभियंता को ज्ञापन भेज गेट वॉल अन्यत्र लगाने की मांग की है ताकि लोगों को समुचित आपूर्ति हो सके।
शुक्रवार को चमड़ियां निवासी भुवन चंद्र दानी ने ग्राम प्रधान के माध्यम से नलकूप खंड रामनगर के सहायक अभियंता को ज्ञापन भेज कोसी नदी में स्थित बनी पंपिग योजना से कई परिवारों को सिंचाई का पानी न मिलने की शिकायत की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की सिंचाई पंपिग योजना के लोहाली प्रथम व द्वितीय के मध्य आठ इंच का गेट वॉल लगा है जिससे मणिया व लोहाली द्वितीय को सिंचाई के पानी का वितरण होता है। जिस स्थान पर गेट वॉल लगा है वहां पर एक महिला अपना एकाधिकार बता आए दिन व्यवधान उत्पन्न कर रही है जिस कारण किसानों को समुचित पानी उपलब्ध नहीं हो रहा। आए दिन व्यवधान करने से विभागीय कर्मी गोपाल सिंह भी मणिया तोक में पानी उपलब्ध कराने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं। भुवन चंद्र दानी ने सहायक अभियंता से गेट वॉल को विवादित स्थल से दूसरी जगह लगाए जाने की मांग की है ताकी किसानों को बगैर व्यवधान समुचित पानी उपलब्ध हो सके।