🔳 अमेल गांव में हुई बैठक संयुक्त बैठक जताया रोष
🔳 कई बार आवाज उठाए जाने के बावजी सुध न लेने का लगाया आरोप
🔳 जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के अमेल गांव में हुई बैठक में सिंचाई व पेयजल व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की गई। ग्रामीणों ने लंबे समय से व्यवस्था में सुधार न होने पर रोष जताया। आरोप लगाया कि गांव के लोग परेशान है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की तैयारी का ऐलान किया गया।
शुक्रवार को अमेल क्षेत्र में हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले चार वर्षों से सिंचाई की व्यवस्था चौपट है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही। खेती-बाड़ी चौपट होने की कगार पर पहुंच चुकी है। पेयजल व्यवस्था का भी बुरा हाल है। गांव के सैकड़ों परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली का खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। गांव की मुख्य सड़क पर डामरीकरण ना होने से आवाजाही भी खतरनाक हो चुकी है कभी भी बड़ी घटना का अंदेशा बना हुआ है जल्द मामले को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने की बात कही गई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि यदि जल्द व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। इस दौरान ज्येष्ठ उपप्रमुख गिरधर सिंह, राजेंद्र सिंह, संजू बोहरा, किशोर कुमार, हीरा सिंह, प्रकाश सिंह, मोहन चंद्र, हरेंद्र सिंह, भूपाल सिंह, भुवन सिंह, गोधन सिंह, कुंदन सिंह, श्याम सिंह बिष्ट, आनंद सिंह, हरदयाल सिंह, लीलाराम, गोपाल सिंह, गोविद सिंह आदि मौजूद रहे।