= बिजली के तार सड़क के काफी करीब
= कभी भी सामने आ सकता है बड़ा हादसा
= लोगों ने की विद्युत विभाग से व्यवस्था में सुधार की मांग

(((पंकज भट्ट/हरीश कुमार/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

विद्युत विभाग के हाल भी अजब-गजब है। गांवों में विद्युतीकरण तो किया गया है पर हाईटेंशन लाइनें मोटर मार्ग व खेतों से होकर गुजर रही हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई।
थुवाब्लाक को जाने वाले मोटर मार्ग पर मजीना क्षेत्र के समीप विद्युत विभाग की लाइन रोड के बेहद नजदीक से होकर गुजर रही है जिससे कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। गांवों के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही करने को मजबूर हैं। विद्युत विभाग के तार रोड को छूने को तैयार है। लोग कई बार तार को ऊंचाई पर रखने की मांग कर चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऐसा लगता है मानो विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। मोटर मार्ग पर कई वाहन आवाजाही करते हैं जिससे दुर्घटना का खतरा दोगुना हो चुका है। रात के वक्त जोखिम और बढ़ जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग से तारों को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इधर भुजान रिची मोटर मार्ग पर भी कई स्थानों पर विद्युत लाइन से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। विद्युत लाइन हरे भरे पेड़ों के समीप से होकर गुजर रही है। लोगों ने विद्युत विभाग से जल्द ध्यान देने की मांग की है।