🔳 अंडर 14 व 17 में बालक व बालिका वर्ग में हुई प्रतियोगिता
🔳 100 में दौड़ में पूनम ने फहराया जीत का परचम
🔳 बालक वर्ग में भास्कर बने सबसे तेज धावक
🔳 विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट में हुए हुए दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने खूब दमखम दिखाया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। बालक व बालिका वर्ग की विभिन्न आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिता में आसपास के गांवों में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
बुधवार को रातीघाट स्थित जीआइसी के खेल मैदान में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बालक व बालिका वर्ग की अंडर 14 व 17 आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने खूब पसीना बहाया। अतिथियों ने से परिचित प्राप्त कर खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया। अंडर 17 बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में पूनम उपाध्याय विजेता बनी जबकि दीपा पांडे दूसरे व तमन्ना पांडे तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में भास्कर नेगी पहले, हिमांशु आर्या दूसरे तथा विनित आर्या तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 14 बालक में समीर सबसे तेज दौड़कर विजेता बने। वंश बिष्ट दूसरे जबकि सुमित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में लक्षिता ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ कर स्वर्ण पदक हासिल किया। पूनम नेगी रजत तथा पूजा नेगी को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। ग्राम प्रधान जया किशोर ने कहा की ऐसी प्रतियोगिताएं प्रतिभाओं को तराशने में मददगार होती है। ग्राम प्रधान नवीन चंद्र पंत ने प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया‌। दिनेश रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया।