🔳 खैरना से मोहान तक खतरे वाले स्थानों पर लगेंगे क्रश बैरियर
🔳 बजट मिलने के बाद अब विभाग ने शुरु की टेंडर प्रक्रिया
🔳 खतरा टलने के बाद अब सुरक्षित हो सकेगी आवाजाही
🔳 लंबे समय से लगातार बढ़ता ही जा रहा था खतरा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
लंबे समय से रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कदम कदम पर मंडरा रहा खतरा अब टलने की उम्मीद जग गई है। सरकार से रोड सेफ्टी के तहत मिले लगभग 18 करोड़ रुपये के बजट से खैरना क्षेत्र से मोहान तक क्रश बैरियर लगाए जाएंगे। बजट मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे के अनुसार टेंडर प्रक्रिया शुरु होते ही सुरक्षा कार्य शुरु करवाए जाएंगे।
लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को देख सरकार सुरक्षित यातायात को गंभीर हो गई है। आवाजाही सुरक्षित हो सके इसके लिए सड़क किनारे मजबूत क्रश बैरियर स्थापित किए जाने की कवायद तेज हो गई है। सरकार सुरक्षात्मक कार्यों के लिए तेजी से बजट उपलब्ध करा रही है। लंबे समय से बदहाल हालत में पड़े महत्वपूर्ण रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे किनारे दुर्घटनाओं को टालने के मकसद से सरकार ने गंभीरता से कदम बढ़ा दिए हैं। इसी के तहत रोड सेफ्टी के तहत स्टेट हाईवे पर क्रश बैरियर स्थापित किए जाने को लेकर लोनिवि को 18 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध करा दिया है। बजट मिलने के साथ ही लोनिवि ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। खतरे वाले स्थानों पर क्रश बैरियर लगाए जाने से अब काफि हद तक महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे से खतरा टल सकेगा। पूर्व में हुई दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल तक हो चुके हैं। क्रश बैरियर लगने से अब काफि हद तक दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे के अनुसार बजट मिलने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। प्रकिया पूरी होते ही प्राथमिकता से क्रश बैरियर स्थापित करवाए जाएंगे।