🔳 सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मोटर मार्ग को किया दुरुस्त
🔳 जिम्मेदारों के सुध न लिए जाने पर युवा व बुजुर्गो ने उठाया कदम
🔳 कई धराशाई सुरक्षा दीवारों की करी गई मरम्मत
🔳 अधिकारियों की अनदेखी पर जताया रोष
🔳 अफसरों पर लगाया गांवो की अनदेखी का आरोप
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सिरसा गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की जब जिम्मेदारों ने सुध नहीं ली तो गांव के युवाओं व बुजुर्गो ने मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की ठान ली। सुबह से शाम तक कड़ी मशक्कत के बाद मोटर मार्ग को आवाजाही लायक बना दिया। मोटर मार्ग को आवाजाही लायक बनाकर ग्रामीणों ने तंत्र को भी आईना दिखाया। अफसरों की अनदेखी पर गहरी नाराजगी भी जताई।
हाईवे पर स्थित नैनीपुल क्षेत्र से रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से करोड़ों रुपये की लागत से मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। बीते दिनों हुई बारिश से मोटर मार्ग पर जगह जगह भूस्खलन होने से आवाजाही प्रभावित हो गई। कई जगह सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही खतरनाक हो गई। ग्रामीणों की मांग पर विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से मलबा तो हटा दिया पर क्षतिग्रस्त दीवारों की सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने आवाजाही खतरनाक होने पर विभागीय अधिकारियों से सड़क की मरम्मत की गुहार लगाई पर सुनवाई नहीं हो सकी। थक हार कर आखिरकार ग्रामीणों ने खुद ही सड़क की मरम्मत का बीड़ा उठाया। मंगलवार को युवाओं व बुजुर्गो की टीम ने क्षतिग्रस्त दीवारों को दुरुस्त करने का कार्य शुरु किया। सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल मोटर मार्ग को आवाजाही लायक बनाया जा सका। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों की अनदेखी पर नाराजगी भी जताई। आरोप लगाया कि अफसर गांवों की उपेक्षा पर आमदा हो चुके हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना, नारायण सिंह जीना, राजेंद्र सिंह नेगी, महेंद्र सिंह जीना, महेंद्र सिंह, लालू नेगी, देवेंद्र सिंह, विनोद कुमार, नारायण सिंह, खीम सिंह जीना, रोहित जीना, चंद्र प्रकाश, पप्पू सिंह आदि मौजूद रहे।