🔳 चार वर्ष से महज प्रस्ताव तैयार ही तैयार कर सके है अधिकारी
🔳 सुरक्षित यातायात के उपाय करने में भी हो गए फेल
🔳 खतरनाक स्थिति में आवाजाही को मजबूर हैं पर्यटक व यात्री
🔳 कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों व अफसरों की जिंदगी पर भी मंडरा रहा ख़तरा
🔳 लोनिवि के अधिकारियों की लापरवाही पर क्षेत्रवासियों में रोष
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

गरमपानी : नाम – रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे
दर्जा – सैद्धांतिक स्वीकृति नेशनल हाईवे
हालात – बद से बद्तर
चार वर्षों से नहीं सुधर सके हालात।
कुमाऊं के महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे में शुमार रानीखेत – खैरना स्टेट हाईवे चार वर्ष से भी अधिक समय से करीब पांच सौ मीटर दायरे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त है बावजूद आज तक जिम्मेदार महज प्रस्ताव ही तैयार कर सके हैं। आवाजाही कर रहे लोगों की जिंदगी से इस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है की आज तक लोक निर्माण के अधिकारी उक्त स्थान पर सुरक्षित यातायात तक के प्रबंध करने तक में नाकाम साबित हुए है। महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे की बदहाली से यात्री व पर्यटक जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे खैरना क्षेत्र से महज आधा किमी की दूरी तय करने के बाद ही खस्ताहाल हालत में है‌ एक नहीं दो नहीं बल्कि पिछले चार वर्ष से हालात जस के तस बने हुए हैं। कुमाऊं रेजिमेंट के वाहन भी इसी स्टेट हाईवे से आवाजाही करते हैं। चार धाम यात्रा के लिए भी स्टेट हाईवे महत्वपूर्ण मार्ग माना जाता है पर चार वर्ष पूर्व आपदा से ध्वस्त होने के बाद स्टेट हाईवे की सुध नहीं ली गई। हद तो यह है की खतरनाक दायरे में अफसर सुरक्षित यातायात के प्रबंध करने में तक फेल हो गए। लोगों की जिंदगी से खुला खिलवाड़ कर आज तक अफसर महज प्रस्ताव करने में ही जुटे हैं। वह भी ऐसा प्रस्ताव जिसे आज तक स्वीकृती ही नहीं मिल सकी है। समाजसेवी विरेन्द्र सिंह बिष्ट ने लोनिवि के अधिकारियों पर जनहित से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया है। कहा की अफसर महज बंद कमरों में बैठकर कागजी कार्रवाई में मस्त है। आमजन की परेशानी से अफसरों को कोई लेना देना नहीं है‌। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, मनीष तिवारी, पंकज नेगी, दीपक जोशी, दयाल सिंह दरमाल, बिशन सिंह आदि ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर रोष जताया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे के अनुसार आपदा से ध्वस्त हिस्से की मरम्मत को लगभग 46 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जल्द ही उक्त स्थान पर सुरक्षा कार्य करवाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *