🔳 दो पांखी, पाडली, जौरासी, भोर्या बैंड, लोहाली में हालात विकट
🔳आवाजाही करनें वाले पर्यटकों व यात्रियों की जिंदगी पर मंडरा रहा बड़ा खतरा
🔳 पहाड़ी में ऊंचाई पर गिरताऊ हालत में है कई पत्थर
🔳 कभी भी सामने आ सकती है बड़ी घटना
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित पहाड़ियां कमजोर पड़ चुकी है। आपदा की मार झेल चुकी पहाड़ियों से लगातार पत्थर गिरने से आवाजाही करने वाले यात्री व पर्यटक घायल होते जा रहे हैं कई जान तक गंवा चुके हैं। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने पहाड़ियों के उपचार को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।
हाईवे पर कैंची से काकड़ीघाट क्षेत्र तक सफर बेहद ख़तरनाक हो चुका है। लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। अतिसंवेदनशील पाडली, दोपांखी, भोर्या बैंड, लोहाली, जौरासी समेत तमाम स्थानों पर पहाड़ीयों से लगातार पत्थर गिरने से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। पहाड़ियों पर गिरताऊ हालत में लटके पत्थरों से बड़ी अनहोनी का अंदेशा भी बढ़ता ही जा रहा है। कई जगह दरारें लगातार गहरी हो चुकी है। कई लोग पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर घायल तक हो चुके हैं जबकि कई जिंदगियां खत्म तक हो चुकी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना, व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट, क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति के मनीष तिवारी, गजेंद्र सिंह नेगी, फिरोज अहमद, कुंदन सिंह, मनोज नैनवाल, हरीश चंद्र, पंकज नेगी, पंकज भट्ट आदि ने खतरा बन चुकी पहाड़ियों के उपचार को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है। अंदेशा जताया है की यदि समय रहते पहाड़ियों से मंडरा रहे खतरे को नहीं टाला गया तो कभी भी बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है।