🔳 सूदूर क्षेत्रों से गांव पहुंचे लोगों से उत्साह हुआ दोगुना
🔳 मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को दी शुभकामनाएं
🔳 बाजारों में भी भीड़भाड़ से व्यापारी हुए खुश
🔳 शाम को महालक्ष्मी पूजन के बाद आतिशबाजी से गुंजायमान हुई कोसी घाटी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

कोसी घाटी में दीपावली महापर्व हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई। अन्य प्रदेशों में नौकरीपेशा लोग भी त्यौहार पर गांव पहुंचे जिससे पर्व का उत्साह दोगुना हो गया। लोगों ने एक दूसरे के घरों में मिष्ठान भेज एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
शुक्रवार को सुबह से ही कोसी घाटी में उत्साह का माहौल रहा। आसपास के गांवों से लोग खरिददारी को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी, खैरना, सुयालबाड़ी, नैनीपुल आदि बाजार क्षेत्र पहुंचे। बाजार से लोगों ने मिठाई, फलों व आतिशबाजी को पटाखों की खरीदारी की। दिन चढ़ने के साथ ही भीड़ बढ़ते चली गई। ग्राहको के उमड़ने से व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे। घरों व दुकानों को विशेष रुप से सजाया गया। शाम को महालक्ष्मी पूजन हुआ। रोजगार की तलाश में दूर दराज के शहरों में जा चुके लोग भी त्यौहार पर घर पहुंचे। विरान हो चुके गांवों में दीपावली महापर्व पर चहल पहल देखी गई। लोगों ने पूरी आत्मियता के साथ गले लगकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *