🔳 वन विभाग ने नदी प्रदूषित करने वालों के खिलाफ अपनाया सख्त रुख
🔳 हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में स्थापित किया चेतावनी बोर्ड
🔳 नदी को स्वच्छ बनाए रखने को उठाया ठोस कदम
🔳 वन क्षेत्राधिकारी बोले – रखी जा रही कड़ी निगरानी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। नदी क्षेत्र में कूड़ा डालने पर पांच हजार रुपये जुर्माना तय किया गया है। बकायदा वन विभाग ने हाईवे पर चेतावनी बोर्ड भी स्थापित कर दिया है। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के अनुसार नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।
हाईवे पर स्थित रामगाढ़ क्षेत्र में बहने वाली नदी लगातार प्रदूषित होती जा रही है। हाईवे पर आवाजाही करने वाले पर्यटक जल विद्युत परियोजना के समीप से नदी क्षेत्र को जाने वाले रास्ते से नदी में पहुंच जा रहे हैं। नदी में गंदगी डाल उसे प्रदूषित करने पर आमादा है। साथ ही नदी क्षेत्र में भी घंटों बीता रहे हैं जिससे बड़ी घटना का अंदेशा भी बना हुआ है। आगे जाकर नदी कोसी व शिप्रा नदी में मिलती है। कई लोग पानी का इस्तेमाल पीने के रुप में करते हैं। कई पेयजल व सिंचाई योजनाएं भी संचालित है। नदी के प्रदूषित होने से लोगों के बिमारियों की चपेट में आने का अंदेशा भी बढ़ता ही जा रहे हैं। नदी के लगातार प्रदूषित होने पर अब वन विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने नदी में गंदगी डालने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। हाईवे पर चेतावनी बोर्ड भी स्थापित कर दिया गया है। नदी को प्रदूषित करने पर न्यूनतम पांच सौ तथा अधिकतम पांच हजार रुपये जुर्माना तय कर दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के अनुसार नदी को स्वच्छ बनाए रखने को ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। नदी में कूड़ा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साफ कहा की लगातार निगरानी रखी जा रही है। पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी होगी।