🔳 दीपावली पर भवाली से लौट रहे थे गांव की ओर
🔳 निजी वाहन से तीनों को पहुंचाया गया सीएचसी गरमपानी
🔳 चिकित्सकों ने किया घायलों का प्राथमिक उपचार
🔳 दो पांखी क्षेत्र में खस्ताहाल हाईवे पर क्षेत्रवासियों ने जताई नाराजगी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र स्कूटी रपटने से एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। गनीमत रही की तीनों लोग शिप्रा नदी की ओर गिरने से बच गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया। स्थानीय लोगों ने दो पांखी क्षेत्र में हाईवे के बिगड़ते जा रहे हालातों पर नाराजगी जताई है।
गुरुवार को समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के कनार गांव निवासी विनोद चंद्र अपनी पत्नी जानकी व बेटे नैतिक को लेकर भवाली से स्कूटी यूके 04 एम 7892 गांव की ओर रवाना हुए। तीनों हाईवे पर अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में पहुंचे ही थे की खस्ताहाल हाईवे पर गड्ढे में रपट गए। गनीमत रही की तीनों नदी की ओर गिरने से बच गए। तीनों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। स्थानीय मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह, फिरोज अहमद ने दोपांखी क्षेत्र में बिगड़ रहे हालातों पर रोष जताया है। आरोप लगाया है की आए दिन लोग चोटील हो रहे हैं पर एनएच प्रशासन सुध नहीं ले रहा। क्षेत्रवासियों ने आवाजाही सुगम कराए जाने ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।