🔳 कैंची धाम के बाद अब काकड़ीघाट में भी बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की संख्या
🔳 बाबा नीम करौरी आश्रम, कर्कटेश्वर मंदिर व स्वामी विवेकानंद तपोस्थली पर रहे पर्यटक व श्रद्धालु
🔳 बेहतर सुविधाएं उपलब्ध न होने से हो जा रहे परेशान
🔳 क्षेत्रवासियों ने व्यक्त की नाराजगी, व्यवस्था चाक चौबंद करने की मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

सुप्रसिद्ध धाम के रुप में पहचान बना रहे काकड़ीघाट क्षेत्र में सुविधाओं का अकाल पड़ा हुआ है। क्षेत्र में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध न होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने महत्वपूर्ण स्थल की अनदेखी किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। जल्द सुविधाएं उपलब्ध करवाएं जाने की मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कैंची धाम में रोजाना श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने के बाद अब बाबा भक्त बाबा नीम करौरी के काकड़ीघाट स्थित धाम भी पहुंच रहे हैं। बाबा के दर पर मत्था टेकने के बाद श्रद्धालु समीप ही कर्कटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना को पहुंचते हैं साथ ही स्वामी विवेकानंद तपोस्थली को भी रुख करते हैं। पर्यटकों व श्रदालुओं की बढ़ती संख्या से अब काकड़ीघाट क्षेत्र विशेष पहचान रखने लगा है पर सुविधाओं के अभाव में यहां पहुंच रहे लोग परेशान है। बाजार क्षेत्र में एक अदद पर्यावरण मित्र तक की तैनाती नहीं है जिस कारण जहां तहां कूड़ा फैला हुआ है। पर्यटकों के लिए सुलभ शौचालय तक उपलब्ध नहीं है। जिस कारण महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय बिशन सिंह कनवाल, गोपाल सिंह कनवाल, हरीश परिहार, महेंद्र सिंह कनवाल आदि ने जल्द व्यवस्थाएं चाक चौबंद किए जाने की मांग उठाई है ताकि काकड़ीघाट धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके।