🔳 छात्र संघ के पूर्व महासचिव ने जेई को सौंपा ज्ञापन
🔳 कटौती से व्यापारियों को हो रहे नुकसान की दी जानकारी
🔳 कटौती पर तत्काल रोक लगाने की उठाई मांग
🔳 अवर अभियंता ने दिलाया आपूर्ति सुचारु रखने का भरोसा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

बेतालघाट क्षेत्र में विद्युत कटौती पर रोक लगाने की मांग को लेकर छात्र संघ के पूर्व महासचिव ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कटौती पर रोक लगाने की मांग उठाई। बताया की बार बार कटौती से क्षेत्रवासियों व व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। साफ कहा की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोमवार को छात्रसंघ के पूर्व महासचिव तारा भंडारी ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता से मुलाकात की। ज्ञापन सौंप बताया की आए दिन क्षेत्र में घंटों तक विद्युत कटौती की जा रही है। दीपावली महापर्व नजदीक होने से व्यापारियों को बिजली कटौती के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो जा रहा है। वहीं स्थानीय लोग भी घंटों तक बिजली कटौती से परेशान हैं। लोगों में रोष पनपने लगा है। तारा भंडारी ने तत्काल कटौती पर रोक लगाने की मांग उठाई। अवर अभियंता गजेंद्र सिंह बिष्ट ने आगामी छह नवंबर तक कटौती न किए जाने का भरोसा दिलाया। बताया की टैस्टिंग व अन्य कार्यों के कारण आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *