🔳 वाहनों का बढ़ता दबाव व दोपांखी क्षेत्र में डामरीकरण कार्य बनी जाम की स्थिति
🔳 अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर रवाना हुई थी एंबुलेंस
🔳 बामुश्किल जाम से निकल सका वाहन, स्वजनों ने ली राहत की सांस
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है। अल्मोड़ा स्थित बेस अस्पताल से गर्भवती को हायर सेंटर ले जा रही आपातकालीन 108 सेवा का वाहन हाईवे पर बड़े वाहनों के दबाव व दोपांखी क्षेत्र में किए जा रहे डामरीकरण के चलते जाम में फंस गया। वाहनों की लंबी कतार के बीच फंसीं एंबुलेंस में गर्भवती दर्द से कराहती रही। बामुश्किल जाम से एंबुलेंस के निकलने के बाद प्रसुता के स्वजनों ने राहत की सांस ली।
दीपावली महापर्व के नजदीक आने के साथ ही हाईवे पर वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ गया है। सोमवार को दोपांखी क्षेत्र में डामरीकरण का कार्य होने से भी जाम की स्थिति बनी रही। दोपहर में बेस अस्पताल अल्मोड़ा से गर्भवती महिला को लेकर हायर सेंटर हल्द्वानी ले जा रहा आपातकालीन 108 सेवा का वाहन भी जाम में फंस गया। वाहन चालक ने एंबुलेंस को निकालने की कोशिश की पर वाहनों की लंबी कतार से वाहन फंसता चला गया। गर्भवती महिला भी दर्द से कराहने को मजबूर हो गई। स्थानीय लोगों ने वाहनों को आगे पीछे कर एंबुलेंस को बामुश्किल जाम से निकलवाया। स्थानीय लोगों ने डामरीकरण के समय आपातकालीन वाहनों को निकलने के लिए अहतियातन विशेष व्यवस्था बनाए रखने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *