🔳 घटना से गांव में पसरा मातम, स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल
🔳 ग्रामीणों ने खाई से बामुश्किल शव को निकाला बाहर
🔳 गमगीन माहौल में की गई मृतक की अंत्येष्टि
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के जाख गांव निवासी ग्रामीण की चट्टान से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीण की मौत से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि गांव में भी मातम पसर गया है। शाम को गमगीन माहौल में मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई।
जाख गांव निवासी भुवन लाल ( 53) पुत्र मोहन राम समीप के जंगल में घास लेने रवाना हुए। घास लेकर भुवन वापस घर की ओर लौट रहे थे की एकाएक वह असंतुलित होकर चट्टान से नीचे जा गिरे। देर शाम तक भुवन लाल के घर न पहुंचने पर चिंतत स्वजन व ग्रामीण उनकी खोजबीन को जंगल की ओर रवाना हो गए। काफि खोजबीन के बाद भी भुवन का पता नहीं चल सका। तभी एक ग्रामीण को वह खाई की ओर गिरे दिखे। ग्रामीण बामुश्किल जान जोखिम में डाल खाई में पहुंचे पर तब तक भुवन लाल की मौत हो चुकी थी। बामुश्किल कड़ी मशक्कत के बाद शव खाई से निकाल गांव तक पहुंचाया गया। घटना से गांव में मातम पसर गया है जबकि स्वजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है। मृतक गांव में ही खेतीबाड़ी व पशुपालन के कार्य से जुड़ा था।