🔳 बजरंग बली के जयकारों से गुंजायमान हुआ समूचा क्षेत्र
🔳 क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को हुई विशेष प्रार्थना
🔳 हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगा भंडारा
🔳 आसपास के गांवों से उमड़ा आस्था का सैलाब
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कर्कटेश्वर महादेव मंदिर में विधी विधान व पूजा अर्चना के साथ हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
रविवार को कर्कटेश्वर महादेव मंदिर में धर्माचार्य कमल पांडे ने यजमान रोहित अग्रवाल व त्रिभुवन पाठक से विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। विशेष मंत्रोच्चार के साथ हनुमान मूर्ति की स्थापना की गई। हनुमान चालीसा का पाठ कर क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना हुई। भजन कीर्तनों व हनुमान जी के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा। हवन पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। दिलिप सिंह नेगी, तारा भंडारी, बिशन कनवाल, दिनेश बिष्ट, पीसी गोरखा, हरीश बिष्ट, आशु पनौरा, आदि मौजूद रहे।