🔳 बाजार में गिरा चिकित्सक का पर्स सुरक्षित लौटाया
🔳 कानपुर से कैंची धाम पहुंचे थे चिकित्सक
🔳 पर्स के सुरक्षित मिलने पर व्यक्त किया आभार
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
कानपुर से कैंची धाम पहुंचे चिकित्सक का पर्स पुलिस ने ढूंढ निकाला। पर्स सुरक्षित चिकित्सक को सौंप दिया गया। पुलिस की कार्यप्रणाली की व्यापारियों ने सराहना की है।
रविवार को कानपुर (उत्तर प्रदेश ) निवासी पेशे से चिकित्सक हरिशरण प्रजापति कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौरी आश्रम पहुंचे। मंदिर जाने में उनका पर्स रास्ते में ही गिर गया। चिकित्सक ने सूचना बाजार में डूयूटी में तैयार महिला पुलिसकर्मी रीता बगडवाल को दी। हरकत में आई रीता ने तत्काल पर्स की खोजबीन शुरु की। इस दौरान पर्स बाजार क्षेत्र में गिरा मिला। महिला पुलिसकर्मी ने चिकित्सक से संपर्क साध उन्हें चौकी में बुलवाया और पर्स सौंप दिया। चिकित्सक ने पर्स के सुरक्षित मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया। स्थानीय व्यापारियों ने भी पुलिसकर्मी की सराहना की।