🔳 निजी कंपनी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को शुरु की सेवा
🔳 दिल्ली से भी कैंची धाम को संचालित होगी बस
🔳 अब आसानी से कैंची धाम आवाजाही करेंगे श्रद्धालु
🔳 सेवा का संचालन शुरु होने पर क्षेत्रवासियों ने व्यक्त की खुशी

[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम से दिल्ली को बस सेवा शुरु कर दी गई है। निजी कंपनी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रख कैंची धाम से दिल्ली तथा दिल्ली से कैंची धाम को सीधी बस सेवा का संचालन शुरु कर दिया है। बस का संचालन होने पर व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की है।
रविवार को कैंची धाम से दिल्ली को सीधी बस सेवा का संचालन शुरु हो गया। चौकी प्रभारी खैरना दिलिप कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भुवन तिवारी, व्यापारी गिरीश तिवारी, हितेश साह ने संयुक्त रुप से रिबन काट बस का शुभारंभ किया। व्यापारी ने कहा की बस का संचालन होने से अब दिल्ली व बाहरी राज्यों से श्रद्धालु सीधे कैंची धाम पहुंचे सकेंगे जबकि कैंची धाम से भी श्रद्धालुओं को बस सेवा का लाभ मिल सकेगा। संचालन शुरु होने से पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। कैंची धाम से शाम सात बजे बस दिल्ली को रवाना कर दी गई। इस दौरान व्यापर मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, संतोष जीना, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, दीपक जोशी, गौरव पंत, नीरज जलाल, ज्ञानेश पांडे, योगेश पांडे, कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *