🔳 दिल्ली से भी रोजाना कैंची धाम तक चलेगी बस
🔳 श्रद्धालुओं को न्यूनतम किराए में मिलेगा हाइटेक बस सेवा का लाभ
🔳 राजधानी से आसानी से बाबा नीब करौरी आश्रम कैंची धाम पहुंचेंगे श्रद्धालु
🔳 सिटी हार्ट ट्रैवल्स कंपनी रविवार से शुरु करेगी संचालन
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रख सिटी हार्ट ट्रैवल्स कंपनी ने कैंची धाम से दिल्ली तथा दिल्ली से कैंची धाम तक सीधी बस सेवा शुरु करने का निर्णय लिया है। कंपनी की सेवा रविवार से शुरु होगी। रोजाना शाम सात बजे से कैंची धाम से बस दिल्ली को रवाना होगी। ऐसे ही रोजाना दिल्ली से भी बस का संचालन कैंची धाम को किया जाएगा। बस का संचालन शुरु होने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। श्रद्धालु बेहद न्यूनतम किराए पर हाईटेक बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। बसों का संचालन करने वाली कंपनी जल्द कैंची व गरमपानी क्षेत्र में कार्यालय का शुभारंभ भी करेंगी।