🔳 कलमठ सफाई को श्रमिक भेज शुरु कराया सफाई का कार्य
🔳 एक दिन पहले व्यापारियों ने चंदा एकत्र कर मजदूर से कराई थी सफाई
🔳 लंबे समय से बाजार में बंद पड़ा है कलमठ
🔳 एनएच के हरकत में आने पर व्यापारियों ने ली राहत की सांस
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में व्यापारियों का पारा चढ़ने से एनएच प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। लंबे समय से बंद पड़े कलमठ की सफाई को व्यापारियों के मजदूर लगाने के बाद दूसरे ही दिन एनएच प्रशासन ने श्रमिकों को भेज कलमठ सफाई का कार्य शुरु करवा दिया। एनएच के श्रमिकों ने बकायदा सफाई का कार्य भी शुरु कर दिया है। एनएच प्रशासन की नींद टूटने पर व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।
खैरना बाजार क्षेत्र में लंबे समय से बंद कलमठ की सफाई को लंबे समय से आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध न लिए जाने से बीते बुधवार को स्थानीय व्यापारियों ने आपस में धनराशि इकठ्ठा कर मजदूर के जरिए कलमठ सफाई का शुरु करवा दिया। कलमठ की सफाई का कार्य शुरु होने पर गुरुवार को एनएच प्रशासन भी हरकत में आ गया। एनएच विभाग की टीम ने सुबह ही मजदूरों को सफाई का कार्य शुरु करवाया। पांच सदस्यीय मजदूरों की टीम कलमठ सफाई के कार्य में जुट गई। स्थानीय व्यापारियों ने एनएच विभाग के सुध लिए जाने पर राहत की सांस ली। व्यापारी नेता रक्षित जलाल, चंदन सिंह कनवाल, दीपक जोशी, मानी तिवारी, निश्चल तिवारी, भुवन जलाल, चंदन सिंह करायत, मोहित जोशी, पूरन टनवाल आदि ने एनएच विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।