🔳 धूल के गुबार से मंच गया हड़कंप, आवाजाही हुई ठप
🔳 वाहनों से निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर दौड़े यात्री
🔳 काफि देर तक वाहन आगे बढ़ाने की हिम्मत नहीं जुटा सके चालक
🔳 पत्थर व मलबे गिरने का क्रम थमने के बाद बामुश्किल यातायात हुआ सुचारु
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर अतिसंवेदनशील पाडली क्षेत्र में पहाड़ी से एकाएक गिरे पत्थरों की चपेट में आने से यात्री वाहन बाल बाल बच गए। घटना से अफरा तफरी मच गई। कार सवारों ने वाहन से बाहर निकल बामुश्किल जान बचाई। पत्थर व मलबा गिरने से उठे धूल के गुबार से आवाजाही भी ठप हो गई। पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हुआ।
बुधवार को हाइवे पर पाडली क्षेत्र में उस वक्त बड़ी अनहोनी टल गई जब पहाड़ी से एकाएक धूल के गुबार के साथ पत्थर व मलबा हाईवे पर आ गिरा। आवाजाही कर रहे यात्रियों से भरा यात्री वाहन व दो अल्टो कार तथा एक स्कूटी सवार बाल बाल बच गए। हो हल्ला होने पर वाहन के अंदर से यात्री बाहर की ओर निकल सुरक्षित स्थान की और दौड़ गए। वाहन चालकों ने भी आनन फानन में वाहनों को पीछे कर लिया। घटना से हाईवे पर हड़कंप मच गया। काफि देर तक आवाजाही भी ठप रही। यात्री वाहनों के चालक वाहनों को आगे बढ़ाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने का क्रम थमने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हो सका।