🔳 रामगढ़ ब्लॉक के आरोही बाल संसार विद्यालय परिसर प्यूडा़ में चार दिन लगेगा हाट
🔳 खेलकूद, सांस्कृतिक, मेहंदी व ऐंपण प्रतियोगिताएं भी होंगी
🔳 स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद भी होंगे उपलब्ध
🔳 कुमाऊनी व्यंजनों का लुफ्त भी उठा सकेंगे लोग
🔳 आयोजन समिति ने किया क्षेत्रवासियों से बढ़कर भागीदारी का आह्वान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के प्यूडा गांव में ग्रामीण हिमालय हाट का रंगारंग आगाज होगा। हिमालय हाट में विभिन्न खेलकूद, कुमाऊनी सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी, ऐंपण आदि प्रतियोगिताएं होगी जबकि मेला परिसर में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादन भी उपलब्ध होंगे जबकि कुमाऊनी व्यंजनों के स्टॉल भी लगेंगे। आयोजन समिति ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आरोही बाल संसार खेल मैदान प्यूडा में 21वां ग्रामीण हिमालय हाट लगेगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बुधवार यानि कल से लगने वाले ग्रामीण हिमालयन हाट में विभिन्न विद्यालयों व सांस्कृतिक समितियों के कलाकार प्रतिभाग करेंगे। खेलकूद, कुमाऊनी सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी, ऐंपण आदि प्रतियोगिताएं होंगी साथ ही विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से तैयार उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे। चार दिनी हिमालय हाट में विभिन्न संस्थाओं, उद्यमियों, उत्पादकों, स्वयं सहायता समूह सहायता सहकारिता, कारगर, बुनकर एवं सांस्कृतिक दलों के कलाकार भी प्रतिभागी करेंगे। आयोजन समिति आरोही संस्था एवं क्षेत्रीय समुदाय ने लोगों से बढ़कर कार्यक्रम में भागीदारी का आह्वान किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयन पर्यावरण संस्थान कोसी के निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल मौजूद रहेंगे।