🔳 मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
🔳 सप्ताहभर में समुचित स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती का दिलाया भरोसा
🔳 मरीजों से लिया अस्पताल से मिल रही सुविधाओं का फिडबैक
🔳 सीएमओ के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी व सुयालबाड़ी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मरीजों से अस्पताल से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। दोनों अस्पतालों में जल्द समुचित सुविधाएं व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती का भरोसा दिलाया। चिकित्सा प्रभारियों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मंगलवार को सीएमओ हरीश चंद्र पंत सुबह सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। अस्पताल में व्यवस्था का जायजा लिया। मरीजों से अस्पताल से मिल रही सुविधाओं की जानकारी जुटाई। औषधीय कक्ष, ओपीडी, आपातकालीन कक्ष समेत वार्डों का जायजा लिया। अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व महिला चिकित्सकों की तैनाती का भरोसा दिलाया। एंटी स्नैक वेनम व एंटी रेबीज वैक्सीन की समुचित उपलब्धता रखने तथा जल्द ही अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जरी का कार्य शुरु करने को कहा। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा योगेश कुमार, डा. गौरव कैड़ा, फार्मासिस्ट पवन पांडे, एचसी पछाई, हरदयाल सिंह, देवेश कार्की, भास्कर जोशी, देवेंद्र सिंह, कमलेश भोज प्रमोद भट्ट, किरन बिष्ट आदि मौजूद रहे। सीएमओ ने सीएचसी सुयालबाड़ी में भी निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सत्यवीर सिंह से फिडबैक लिया।