🔳 लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग के अस्तित्व पर बढ़ रहा संकट
🔳 जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हुए ग्रामीण
🔳 कभी भी बड़ी अनहोनी सामने आने का बढ़ता जा रहा अंदेशा
🔳 जल्द ठोस कदम न उठाए जाने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग पर गहरी होती दरारों से मोटर मार्ग के अस्तित्व पर संकट गहराने के बावजूद सुध न लिए जाने से ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। क्षेत्रवासियों ने अनदेखी पर रोष जताया है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी आवाजाही ठप हो सकती है।
हाईवे से लोहाली, आटावृता, छियोडी, धूरा, आटाखास, धारी, उल्गौर समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली चमड़ियां मोटर मार्ग पर बरसात में भू-धंसाव होने से दरारें गहरा गई है। बड़े हिस्से में दरारें गहराने से महत्वपूर्ण सड़क के अस्तित्व पर भी संकट खड़ा हो गया है। मोटर मार्ग पर दरारों से आवाजाही भी खतरनाक हो चुकी है। गांव के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। पूर्व में लगातार संकट बढ़ने व क्षेत्रवासियों के मांग उठाए जाने के बाद श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन व लोनिवि की टीम ने सड़क का निरीक्षण भी किया बावजूद अब तक सड़क का अस्तित्व बचाने को ठोस उपाय न किए जाने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। स्थानीय प्रताप सिंह रावत, कुंदन सिंह रावत, हरीश गैड़ा, पान सिंह, मोहन चंद्र सुयाल, रत्न सिंह, राम सिंह रावत आदि ने सड़क को बचाने के लिए समय रहते ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए गए तो आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।