🔳 गंभीर रुप से हुआ घायल, महिला को पहुंची मामूली चोट
🔳 पीआरडी जवान ने फर्स्टडेएड बॉक्स से किया घायल का उपचार
🔳 एंबुलेंस की मदद से भेजा भवाली अस्पताल
🔳 पीआरडी जवान के कार्यों की क्षेत्रवासियों ने की सराहना
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कैंची धाम क्षेत्र सड़क पार कर रही महिला बाईक की चपेट में आ गई। महिला को बचाने के प्रयास में बाइक सवार हाईवे पर रपटता चला गया। पीआरडी जवान ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवार का फर्स्टएड बॉक्स से प्राथमिक उपचार कर उसे एंबुलेंस से भवाली अस्पताल भिजवाया। महिला को मामूली चोट पहुंची।
सोमवार को विनय सिंह बाईक यूके 01 सी 7380 से पटवाडांगर से रानीखेत की ओर रवाना हुए। विनय अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में पहुंचे ही थे की एकाएक एक महिला सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आ गई। महिला को बचाने के प्रयास में विनय भी बाइक पर संतुलन खो बैठे। नतीजतन वह हाईवे पर रपटते चले गए। सूचना पर यातायात डूयूटी में तैनात पीआरडी जवान आंनद बल्लभ शास्त्री मौके पर पहुंचा। फर्स्टएड बॉक्स से घायल बाइक सवार का प्राथमिक उपचार किया तथा एंबुलेंस की मदद से भवाली स्थित अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना में महिला मामूली रुप से चोटील हुई। स्थानीय लोगों ने पीआरडी जवान के कार्यों की सराहना की है।