🔳 जल जीवन मिशन योजना का कार्य अधूरा पड़ा होने से ग्रामीण आक्रोशित
🔳 गांव के समीप लगे बोर्ड में एक वर्ष पूर्व कार्य समाप्ति का समय दर्शाया
🔳 धरातल पर योजना का अता पता नहीं, टैंक तक का नहीं हो सका निर्माण
🔳 कार्यदाई संस्था की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
🔳 सहायक अभियंता बोले – ठेकेदार को भेजे गए हैं नोटिस
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट] ]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली गांव के सैकड़ों परिवार केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना से पानी मिलने का इंतजार करते करते तक चुके हैं बावजूद योजना अस्तित्व में नहीं आ पा रही है जबकि गांव के समीप बोर्ड स्थापित कर दिसंबर 2023 में ही कार्य समाप्ति की सूचना दर्शा दी गई है। योजना का कार्य अधूरा पड़ा होने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।
गांवों में पानी का सूखा खत्म करने को केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्यदाई संस्थाओं को लाखों करोड़ों रुपये का बजट उपलब्ध कराया है। उम्मीद थी की योजनाओं के निर्माण से गांव के लोगों को राहत मिल सकेगी पर आज तक तमाम गांवों में ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। योजनाओं का कार्य अधूरा पड़ा होने से लोग परेशान है। लोहाली गांव में ही 1.29 करोड़ रुपये की योजना लटकी पड़ी है। आज तक पेयजल टेकों तक का निर्माण नहीं हो सका है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार गांव में लगे बोर्ड में दिसंबर 2023 में कार्य पूरा होने का समय दर्शाया गया है पर धरातल में योजना का अता-पता नहीं है। करोड़ों रुपये की योजना हवा में है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व गांव के लोगों ने विभागीय लापरवाही पर गहरा रोष व्यक्त कर जल्द योजना का निर्माण किए जाने की मांग उठाई है। अनदेखी पर अब आंदोलन की चेतावनी दी है। जल संस्थान के सहायक अभियंता मोहन सिंह रावत के अनुसार ठेकेदार को नोटिस भेजे जा चुके हैं। जल्द कार्य शुरु करवाया जाएगा। लापरवाही पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति उच्चाधिकारियों को की जाएगी।