🔳 अराजक तत्वों ने जौरासी में दिया घटना को अंजाम
🔳 हाईवे पर अराजकता कर खुलेआम गुंडागर्दी पर रहे आमादा
🔳 कानून व्यवस्था का बना दिया मजाक
🔳 ठेकेदार ने गरमपानी पहुंचकर करवाया उपचार
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर मिडिया कर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों ने पहले एनएच के ठेकेदार से भी मारपीट कर डाली। जौरासी क्षेत्र के समीप हुई वारदात से ठेकेदार सख्ते में आ गया। अराजक तत्वों से बामुश्किल जान बचाकर ठेकेदार ने सीएचसी गरमपानी में उपचार कराया। अराजक तत्व खुलेआम हाईवे पर गुंडागर्दी पर आमादा रहे। कानून व्यवस्था की भी धज्जियां उड़ाई गई।
बीते दिनों अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर मिडिया कर्मी से मारपीट करने वाले हमलावरों ने उसी दिन पहले एनएच के ठेकेदार से भी मारपीट की। ठेकेदार को गाली गलौज कर मारपीट की गई। नशे में धुत अराजक तत्वों ने डंडे से तक ठेकेदार पर हमला किया। ठेकेदार ने हाथ से डंडे को रोक लिया यदि डंडा सिर में लगता तो बड़ी अनहोनी सामने आ जाती। डंडे के हाथ में लगने से उसके हाथ में चोट पहुंची। अराजक तत्वों से बचकर निकलने के बाद ठेकेदार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचकर उपचार करवाया। अराजक तत्व हाईवे पर खुलेआम गुंडागर्दी कर कानून व्यवस्था की मजाक उड़ाते रहे। बाद में अराजक तत्व मिडिया कर्मी पर हमालावर हुए।