🔳 लोनिवि ने छह लाख रुपये के अधिक के बजट से शुरु किया कार्य
🔳 सुरक्षित आवाजाही को रैंप पर लगाई जाएगी लोहे की प्लेट
🔳 पुल पर मंडरा रहे खतरे से जान जोखिम में डाल आवाजाही कर रहे थे ग्रामीण
🔳 समय रहते सुध लिए जाने पर व्यक्त किया विभाग का आभार
🔳 तीखी नजर समाचार पोर्टल ने पुरजोर ढंग से उठाया था मु्द्दा

[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

समीपवर्ती गांवों को जोड़ने के लिए वर्षों पुराने झूला पुल की मरम्मत के लिए बजट उपलब्ध होने से अब आवाजाही सुगम व सुरक्षित हो सकेगी। सेतू के रैंप की उखड़ती टीन की चादर, जगह जगह गड्ढों से आवाजाही खतरनाक हो चुकी थी। तीखी नजर समाचार पोर्टल ने बीते अंक में मामला पुरजोर ढंग से उठाया था। बजट मिलने के साथ ही लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया है।

समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के तिपोला, डोनी, खग्यार समेत आसपास के तमाम गांवों को जोड़ने के लिए बालेश्वर मंदिर तिपोला के समीप कुंजगढ़ नदी पर वर्षों पूर्व झूला पुल का निर्माण किया गया। पुल के अस्तित्व में आने से तमाम गांवों के सैकड़ों बाशिंदों को लाभ भी मिला। स्कूली नौनिहाल पुल से आवाजाही कर विद्यालय पहुंचते हैं जबकि किसान भी पुल के रास्ते ही उपज को मुख्य सड़क तक पहुंचाते हैं। लगातार बोझ उठा रहे सेतू की सुध न लिए जाने से अब हालात बिगड़ने लगे। पुल के रैंप पर गड्डे व उखड़ती टीन से आवाजाही खतरनाक हो गई। मजबूरी में गांवो के बाशिंदे जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो गए। बिगड़ रही स्थिति को ग्रामीणों ने पुल की मरम्मत की मांग उठाई। जनहित से जुड़े मामले को देख लोनिवि ने मरम्मत का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा। लगभग छह लाख रुपये से अधिक की स्वीकृति मिलने के बाद अब पुल पर मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया गया है। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता गुलाम मोहम्मद के अनुसार रैंप पर लोहे की प्लेटें लगाई जाएगी साथ ही मरम्मत व पेंटिंग का कार्य भी होगा। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा, श्याम सिंह, अमित सिंह, मोहित गोस्वामी, आनंद सिंह जीना, बबलू सिंह, सचिन सिंह, हरीश जोशी, खुशाल सिंह, गोधन सिंह, पान सिंह जीना, अर्जुन सिंह, भीम सिंह, हीरा सिंह, कृपाल सिंह, बचे सिंह, पूरन गिरी गोस्वामी, रणजीत सिंह आदि ने मरम्मत कार्य शुरु होने पर खुशी व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *