🔳 बामुश्किल सड़क की ओर दौड़कर बचाई जान
🔳 छात्राओं की चीख पुकार सुन गांव में मचा हड़कंप
🔳 हो हल्ला होने पर जंगल की ओर भाग गया गुलदार
🔳 दिन के उजाले में ही आबादी के नजदीक पहुंचने से गांव में दहशत
🔳 ग्रामीणों ने पिंजरा लगाकर खतरा टालने की उठाई मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
स्कूल से घर की ओर लौट रही छात्राओं को गांव के रास्ते में गुलदार दिखने से हड़कंप मच गया। छात्राओं ने बामुश्किल भागकर जान बचाई। उजाले में ही गुलदार के गांव के नजदीक तक देखें जाने से गांव के लोग भी दहशत में आ गए हैं। ग्रामीणों ने गुलदार की आवाजाही पर अंकुश लगाने को ठोस उपाय किए जाने की मांग वन विभाग से की है।
बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के गांवों में गुलदार की आवाजाही तेज होने के बाद अब पड़ोसी ताड़ीखेत ब्लॉक के चापड़ गांव में भी गुलदार की घुसपैठ तेज हो गई। पिछले कई दिनों से गुलदार आबादी के नजदीक तक पहुंच जा रहा है। बीते रोज जीआइसी भुजान से छुट्टी के बाद छात्राएं रोजाना की तरह पैदल ही गांव की ओर रवाना हुई। छात्राएं मुख्य सड़क से गांव के पैदल रास्ते पर पहुंची ही थी की एकाएक गुलदार आगे से आ गया। गुलदार को देख छात्राओं के होश उड़ गए। छात्राएं हो हल्ला कर मुख्य सड़क की और दौड़ गई। छात्राओं के चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीण भी सड़क की ओर भागे। हो हल्ला होने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। खतरा टलने के बाद छात्राएं गांव की ओर रवाना हो पाई। स्थानीय दीपक जोशी, नैन सिंह बिष्ट, नवीन चंद्र, पूरन चंद्र, सुनील मेहरा, कुलदीप सिंह आदि ने लगातार बढ़ रहे खतरे को देख गांव के समीप पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है। समय रहते ठोस कदम न उठाए जाने पर कभी भी बड़ी अनहोनी का अंदेशा जताया है।