🔳 हरतपा से रातीघाट तक अस्तित्व में आएगा नया बाइपास
🔳 लोनिवि ने शुरु की तैयारी, सर्वे करेगी विभागीय टीम
🔳 छोटे के उलट लंबे बाईपास निर्माण से कैंची क्षेत्र में कम होगा वाहनों का दबाव
🔳 एनएच प्रशासन ने हाईवे चौड़ीकरण पर किया फोकस

[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में एनएच का टनल बाइपास निर्माण का मामला ठंडे बस्ते में पहुंच गया है। हली हरतपा रोड से नए बाईपास के लिए अब लोक निर्माण विभाग ने कवायद तेज कर दी है। लोनिवि के सहायक अभियंता प्रकाश उप्रेती के अनुसार जल्द सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार पूर्व में प्रस्तावित टनल बाइपास छोटा होने से उसका कोई औचित्य नहीं रह गया है। फिलहाल चौड़ीकरण प्रकिया में तेजी लाई जाएगी।

हाईवे पर स्थित कैंची क्षेत्र में जाम एक बड़ी समस्या है। श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की समस्या विकराल रुप लेती जा रही है। यातायात व्यवस्था बिगड़ने से पहाड़ व तराई को आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। कैंची क्षेत्र में जाम से निजात दिलाने को टनल निर्माण बाईपास निर्माण की उम्मीदों को फिलहाल जोरदार झटका लगा है। बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के दौरे के बाद टनल निर्माण का मामला फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है। एनएच के टनल बाइपास का साईं मंदिर के समीप मिलान होना था। एनएच के अधिकारियों ने कई दौर के सर्वे भी कर लिए पर अब आखरी समय पर हली हरतपा मोटर मार्ग पर हरतपा क्षेत्र से बाईपास निर्माण कर रातीघाट क्षेत्र में मिलान किए जाने का निर्णय सामने आने से टनल निर्माण की कवायद थम गई है। नए बाइपास निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग तैयारियों में जुट गया है। लोनिवि के सहायक अभियंता प्रकाश उप्रेती के अनुसार जल्द हरतपा क्षेत्र से बाईपास निर्माण को सर्वे कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार टनल बाइपास निर्माण का दायरा काफि छोटा था। साईं मंदिर के पास टनल बाइपास का मिलान होने से जाम की समस्या का समाधान होना मुश्किल था। नए बाईपास से लंबे दायरे में हाईवे पर वाहनों का दबाव कम हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *